जनपद मे चोरी की घटनाए कारित करने वाले गिरोह के 06 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी मय चोरी की 11 अदद मोबाइल व चोरी के 7700/- रुपये तथा 305 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा जनपद में चोरी की घटनाए कारित करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण 1. मनोज मण्डल उर्फ बाटू पुत्र बेचन मण्डल निवासी महराजपुर नया टोला तलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 2. सुनील महतो पुत्र स्व0 सियाराम महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 3. परन कुमार पुत्र स्व0 दाताराम नोनिया निवासी तिनपहाड़ टोला बाबूपुर थाना तिनपहाड़ जिला साहबगंज झारखण्ड 4. करन कुमार पुत्र स्व0 दाताराम नोनिया निवासी तिलपहाड़ टोला बाबूपुर थाना तिलपहाड़ जिला साहबगंज झारखण्ड 5. तेतर महतो पुत्र स्व0 गोरख महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 6. मो0 सज्जाम अंसारी पुत्र मो0 जहांगीर निवासी ग्राम सकरी गली टोला बरी भगिया मारी थाना तलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 7. बाल अपचारी के कब्जे से चोरी की 11 अदद मोबाइल,चोरी के मोबाइल बेचने से प्राप्त 7700 रुपये नगद व 305 ग्राम नशीला पाउडर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 401/411 भादवि व 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
घटना का विवरण/पूछताछ-
यह गिरोह थाना तलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड का है जो अपने गांव के और अगल-बगल के गांव के लड़को को महीना 10,000/- से 12,000/- रुपया पर रखते है एंव बड़े बड़े शहरों में किराये का मकान लेकर रहते है वहाँ से इस गैंग का संचालन करते है यह सुबह 10 बजे से घर से निकलते है अपने साथ के लड़को जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष है उनको भीड़ भाड़ वाले जगहों जैसे माल, शो रुम, दुकान आदि पर लाकर छोड़ते है और ये लडके अपने साथ प्लास्टीक का थैला एक हाथ में लिए रहते है जिससे आड़ करते है एंव भीड़ का फायदा उठाकर ये लोगो की जेब से मोबाइल व पैसा निकाल लेते है। ये उन मोबाइल को जब निकालते है तो इनके साथ बड़ा आदमी जो रहता है वह इनको लेकर वहाँ से निकल जाता है औऱ संयोगवश कभी बच्चे पकड़ लिए जाते है तो ये अपने वकील के माध्यम से इनकी जमानत तुरंत नाबालिग न्यायालय से करा लेते है ये बच्चे जब पकड़े जाते है तो ये कुछ भी पुछने पर नही बताते है और सिर्फ यही कहते है कि मैने कुछ भी नही किया है मैं प्लेटफार्म पर सोता हूँ मै घुमने गांव से चला आया था । इस प्रकार यह एक सप्ताह में करीब 15-20 मोबाइल चोरी कर लेते है और किसी व्यक्ति से या स्वंय अपने गांव ले जाकर मोबाइल को साइबर अपराध करने वालों जैसे पश्चिम बंगाल, झारखण्ड के जामतारा आदि क्षेत्रों में अच्छे दाम पर विक्री कर देते है । यह देश की सुरक्षा के लिए भी चुनौती बने हुए है । इनके गैंग को आज से पूर्व 02 बच्चों को पकड़ कर चोरी के प्रयास में जेल भेजा गया था जो मात्र 02 दिन में बाल न्यायालय से छुटकर पुनः अपराध करने लगे है इनके वकील सेट है ये यदि पकड़े जाते है तो तुरंत वकील छुड़ाने के लिए थाने पर दस्तक दे देते है एंव प्रलोभन देकर छुडाना चाहते है । हमारे यहाँ दिनांक 09/01/23 को वी0मार्ट से आई0फोन चोरी किये थे जिसका विडियो भी उपलब्ध है । ये ओरियन माल में 31 दिसम्बर को घटना किये है और 04/01/23 को बेतियाहाता सब्जी मार्केट से इन्होने चोरी किया है जिसमें मोबाइल बरामद किया गया है और जो बेच दिये है उनका पैसा बरामद किया गया है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 शेरबहादुर यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 मोहसिन खान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 राजेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. कां0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. कां0 संदीप I थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. संदीप II थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. कां0 आनन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10. कां0 विकास यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर