हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 24 जनवरी 2023*
आज कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर विभागों से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने प्रतिभाग किया एवं उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसके उपरांत परियोजना अधिकारी डीआरडीए रमेश चंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभार्थियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उद्योगों को अपने जनपद एवं देश में कैसे बढ़ाएं जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं लोगों का विकास हो सके। इसकी और हम अग्रसर हैं और इसी थीम पर हम आगे कार्य कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। जिसमें राजस्व विभाग की ओर से घरौनी वितरण किए जा रहे हैं और उन्होंने कहा की भारत सरकार की मंशा है कि हर किसान को उसकी घरौनी वितरण का कार्य किया जाए इससे उसकी भूमि की पहचान हो सकेगी कि उस व्यक्ति का आबादी में घर की सीमा कितनी है एवं कहा तक उसका क्षेत्रफल है इसका आकलन किया जा सकेगा। ताकि विभिन्न विवादों को कम किया जा सके।
उन्होंने विरासत एवं खतौनी को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी जोकि डूडा विभाग के द्वारा संचालित है उसके विषय में बताते हुए कहा कि ऐसा परिवार जिसके पास शहरी क्षेत्र में घर नहीं है उसको इस योजना का लाभ दिया जाता है। ताकि हर व्यक्ति के पास एक अपना घर हो। आवास योजना ग्रामीण को लेकर भी उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। दिव्यांगजन जो कि सशक्त हैं उनके लिए ट्राई साइकिल का वितरण भी किया जा रहा है। शासन आपके साथ है। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों को अल्प लोन दस हजार से लेकर एक लाख तक प्रदान किया जा रहा है ताकि लोग अपने पैरों पर खड़े होकर सशक्त बन सकें तथा साहूकारों के चुंगलों से मुक्त रहें।
बैंकों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार आदि के लिए ऋण वितरित किए जा रहे हैं। ताकि लोग अपने रोजगार को बढ़ा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि सरकार के निर्देशों के क्रम में यूपी स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद स्तर पर भी आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 2018 से लगातार 24 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस बार की थीम शासन की ओर से उद्योग एवं रोजगार रखी गई है ऐसी थीम के क्रम में प्रत्येक जनपद में जो हमारी विकास एवं रोजगार के लिए संभावनाएं है उसके लिए जनपद में कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। और उन्होंने जनपद में चलाई जा रही विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि आप लोगों तक पहुंच रही हैं । उन्होंने कहा कि लोगों को शासन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है कानून व्यवस्था के द्वारा आप लोगों की सुरक्षा प्रदान की जा रही है तथा घरौनी के माध्यम से आप की भूमि को भी सुरक्षित किया जा रहा है।
इसके उपरांत समस्त विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अनामिका यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वीकृति पत्र देकर लाभान्वित किया गया।
इसके उपरांत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया तथा शीत लहर के दृष्टिगत दिव्यांग जनों को कंबल वितरण किए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र ,डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी ,डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर आरपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, डी सी एन आर एल एम रामायण सिंह यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।