हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक से संबंधित समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन।*
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लंबित आवेदनों का समस्त बैंक शीघ्र करें निस्तारण... जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
संभल (बहजोई) 9 जनवरी 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बैंक से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभाग वार संचालित योजनाओं के बारे में एवं बैंकों में योजनाओं से संबंधित किए गए आवेदन एवं लंबित आवेदन को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।
सर्वप्रथम पशुपालन विभाग के अंतर्गत केसीसी लक्ष्य सापेक्ष प्राप्त की गई प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा विभिन्न बैंकों से पशु पालन से संबंधित केसीसी के लंबित आवेदनों को लेकर आवेदनों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए एवं कहा कि शासन की यह प्रमुख योजना है सभी बैंक इस योजना को प्राथमिकता पर लें एवं लंबित आवेदनों को शीघ्र ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। पशु पालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदनों की संख्या को बढ़ाया जाए तथा लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण संतृप्ति करण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पशु चिकित्सा अधीक्षकों को 100-100 आवेदनों का एक लक्ष्य दें।
मत्स्य विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं विभिन्न बैंकों में लंबित आवेदनों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित बैंकों को मत्स्य से संबंधित केसीसी के आवेदनों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
स्वयं सहायता समूह की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए तथा प्रथमा बैंक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अपनी समस्त शाखाओं के विषय में जानकारी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सभी बैंकों की शाखाओं की सूची बनाते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बुकलेट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को एक दिन पूर्व प्रेषित कराना सुरक्षित करें।
डूडा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने संचालित योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की। लंबित आवेदनों को लेकर समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही लंबित आवेदनों का निस्तारण कराएं ताकि लोगों को सरकार की योजना का लाभ प्राप्त हो सके। पीएम स्वनिधि को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डिजिटल ट्रांजैक्शन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए तथा क्यूआर कोड को लेकर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्यूआर कोड का प्रिंटआउट योजना से लाभान्वित दुकानदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं बैंकों में लंबित आवेदनों को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजना पीएमईजीपी, ओ डी ओ पी तथा मार्जिन मनी क्लेम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उद्यान विभाग की योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा बैंकों में कम आवेदन भेजने पर उद्यान विभाग को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि कोई भी आवेदन लंबित ना रहे।
कृषि विभाग की योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्पेशल कैंपेन, ऑपरेटिंग कासा आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंतर्गत बताया कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग केंद्र के प्रमुख उत्पादों जैसे मटका, कुल्हड़, पेंट एवं ओडीओपी से संबंधित उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित बिश्नोई, डीसी एनआरएलएम रामायण सिंह, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।