हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन*
समस्त जनपद के पावर स्टेशन पर कर्मचारी रहे समय से उपस्थित तथा लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निस्तारण..... जिलाधिकारी
जनपद में जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन बढ़ाने के दिए निर्देश
संभल (बहजोई) 9 जनवरी 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सरकारी विभागों के विद्युत बकाया, निवेश मित्र, झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदन, नए उपभोक्ता बढ़ाने की प्रगति, प्रतिशत बिलिंग, लाइन लॉस, थ्रू रेट, आरसी लंबित, मीटर शिकायत अवशेष, विद्युत चोरी इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें नए उपभोक्ता बढ़ाने की प्रगति को लेकर एक्स ई एन संभल द्वारा बताया गया कि गुमसानी फीडर पर नवंबर दिसंबर माह में 348 विद्युत कनेक्शन के सापेक्ष 274 विद्युत कनेक्शन करा दिए गए हैं। गुमसानी फीडर की प्रगति को लेकर जैसे कि लाइन लॉस कम होना एवं विद्युत कनेक्शन की अच्छी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की।
बबराला एक्स ई एन धनारी फीडर, हीरौनी फीडर में विद्युत कनेक्शन शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में विद्युत कनेक्शन नहीं किए गए हैं उनको जागरूक किया जाए जिससे वह एक सप्ताह के अंदर अपना विद्युत कनेक्शन करा लें अगर किसी भी दशा में ग्राम पंचायत में कटिया कनेक्शन के द्वारा विद्युत का संचालन किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त एक्स ई एन को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।
एस ई विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन की प्रगति को बढ़ाया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए अगर किसी भी दशा में विद्युत कनेक्शन की प्रगति में बढ़ोतरी नहीं होती है तो संबंधित एसडीओ केखिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विद्युत चोरी, आरसी वसूली, राजस्व संग्रह आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पावर स्टेशन पर कर्मचारी समय से बैठना सुनिश्चित करें और लोगों की शिकायतों का शीघ्र ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को शीघ्र हटवाना सुनिश्चित करें। तथा स्कूलों में विद्युत कनेक्शन को लेकर भी चर्चा की गई एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनकी सूची शीघ्र ही विद्युत विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एस ई विद्युत, एक्स ई एन विद्युत चंदौसी, बबराला, संभल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।