58 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी लगा कर स्मार्ट बनाया जा रहा -: डी एम
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर विकास भवन सभागार में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को इस्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट टीवी वितरण कर सीएम सीटी से शुरुआत किया गया।आज बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ा कर आधुनिक तकनीक संसाधनों से परिपूर्ण करने के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देशन में टीवी सेट (संपर्क) तथा अंग्रेजी और गणित के किट का वितरण किया गया ।यह सामग्री संपर्क फाउंडेशन के द्वारा विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह ने कहा कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में संपर्क फाउंडेशन का प्रयास अत्यंत सराहनीय है और स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी की अवधारणा इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बेहद सहायक होगी। सभी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी
कृष्ण करुणेश ने बताया कि गोरखपुर नगर क्षेत्र के 58 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी अभियान के तहत स्मार्ट बनाया जा रहा है सभी शिक्षक इस तकनीक के द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर में बेहतर सुधार कर सकते हैं । इस अभियान की शुरुआत पहली बार मुख्यमंत्री के शहर से शुरुआत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालयों को सभी आवश्यक भौतिक संसाधन से जीडीए के द्वारा आच्छादित कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक घरानों और बैंकों के सीएसआर फंड से नगर क्षेत्र के सभी 58 विद्यालयों को समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जाएगा। संपर्क योजना के मुख्य संयोजक रिटायर्ड आई ए एस आफिसर राजेश्वर राव ने बताया कि संपर्क कार्यक्रम का ध्येय मंत्र सही क्रम सही ढंग के द्वारा सभी बच्चों को सीखने का अवसर देना है। हम ट्रांसफॉरमेशन इन क्लासरूम ट्रांजैक्शन पर फोकस करते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपर्क के नेशनल हेड क्वार्टर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से गणित अंग्रेजी के पाठ योजना, शिक्षण वीडियो ,साउंड बोर्ड, पजल बोर्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया ।जिसमें उन्होंने इसके उद्देश्य लक्ष्य और उपलब्ध संसाधनों के बारे में सदन को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि यह आप के लिए एक सहयोगी के रूप में कार्य करेगा यह सभी संसाधन निपुण भारत के लक्ष्य पर केंद्रित है। अतः इसे प्राप्त करने में यह अत्यंत उपयोगी होगा। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल ने सभी शिक्षकों से पूरी ऊर्जा से उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए जनपद और ब्लॉक को शीघ्र निपुण बनाने के लिए संकल्पित होने का निर्देश दिया और उन्होंने यह भी बताया कि इस संसाधन के उपयोग हेतु प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी शिक्षक सहजता से इसका उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षक, जंगल कौड़िया खोराबार चरगांवां तथा नगर क्षेत्र के सभी ए आर पी, समस्त एसआरजी, नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित थे।
.jpeg)
