हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 21 मार्च 2023 को ग्रीष्म काल के दृष्टिगत हीटवेव (लू) प्रबंधन पर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि मच्छर ना पनपें व तालाबों में मछलियां डलवाए ताकि मच्छर ना हो। क्षेत्रों में फागिंग का कार्य सतत रूप से संचालित रखें सभी स्थानों पर प्याऊ, वाटर कूलरों को सक्रिय अवस्था में लाएं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वह एएनएम एवं आशाओं के माध्यम से ग्राम स्तर तक ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मच्छरों की दवाई छिड़काव की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तरों तक सुनिश्चित की जाए। गौशालाओं में साफ-सफाई भूसे की उपलब्धता वह भूसा संग्रहण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए व्यवस्थाएं कराएं।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से गौशालाओं का भ्रमण कराना सुनिश्चित करें। गौशालाओं में स्वास्थ्य परीक्षण करें तथा सुनिश्चित करें कि गौशालाओं में केयरटेकर उपलब्ध रहें।
संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बस स्टैंडों पर छाया एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी के समन्वय से यह सुनिश्चित करें कि फसल कटाई के समय विद्युत तारों के झूलने से कोई अप्रत्याशित घटना ना घटे विद्युत विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए भ्रमण करें। इसके साथ सभी बड़े अस्पतालों, भवनों, फैक्ट्री, सरकारी भवनों आदि में फायर फाइटिंग को दुरुस्त कराते हुए आगामी 15 दिनों में आख्या रिपोर्ट प्रेषित करें सभी उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर कार्यालयों में फायर फाइटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
ऑनलाइन बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी अम्ब्ररीश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त खंड विकास अधिकारी, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, जल निगम के अधिकारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------—-------—-----—-----
-----