गोरखनाथ पुलिस अलर्ट-- हर एक गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नज़र
होली और शबे ए बारात पर्व के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक
शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्वो को मनाए- रत्नेश सिंह( सीओ गोरखनाथ)
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर/ होली व शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए गोरखपुर पुलिस सतर्क है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जनपद के सभी थानों पर पीस मीटिंग करवाया जा रहा है ताकि दोनों पर्व गोरखपुर की जनता आपसी सौहार्दपूर्ण मौहाल में भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मनाएं। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाना गोरखनाथ की पुलिस ने एक स्थानीय मैरिज हाल में होलिका दहन करने वाले आयोजको, शबे ए बारात पर्व के मद्देनजर मौलाना मुफ़्ती, संभ्रांत लोगो, क्षेत्र के पार्षदों, सिविल डिफेंस और बुद्धजीवी वर्ग के लोगो को मीटिंग में आमंत्रित किया गया था। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार पांडेय ने किया उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ की उत्तर प्रदेश सरकार की पर्वो के लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई है उसी के अनुरूप सभी लोग पर्वो को मनाएंगे जो पुरानी परंपरा चली आ रही है उसी परंपरागत के अनुसार इस बार भी सभी लोग पर्वो को मनाएंगे। वही क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ की होलिका दहन आयोजकों के द्वारा जो सूची दी गयी है उसी सूची के अनुरूप होलिका दहन कार्यक्रम होंगे सभी होलिका दहन स्थानों पर बीपीओ को तैनात किया जाएगा। पुलिस बल लगातार क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी सभी लोगो से अपील है की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए पर्वो को मनाए होलिका दहन और जुलूस में किसी भी प्रकार का अश्लीलता फैलाने वाले गाने नही बजेंगे जो पारंपरिक गाने है वही बजाए। थाना प्रभारी गोरखनाथ दुर्गेश कुमार सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ की पुलिस आपकी सेवा में चौबीसों घंटे हाज़िर है किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे फौरन पुलिस को सूचना दे गोरखनाथ पुलिस हर एक गली मोहल्लों में पेट्रोललिंग करती रहेगी शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसको बक्शा नही जाएगा पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर बनी है शबे ए बारात के दिन कोई भी हुड़दंग नही करेगा अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएंगे पुलिस के जवान हर एक पॉइंट पर तैनात रहेंगे सभी लोग शांति व्यवस्था कायम रखते हुए होली और शबे ए बारात पर्व आपसी तालमेल और भाईचारे के साथ मनाए सभी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। बैठक में एसआई विवेक राज सिंह, राकेश कुमार, अजय राय, एसएसआई उमेश शर्मा,रवि कांत निगम हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी, लक्ष्मण नारंग, बीजेपी नेता पंडित विपुल त्रिपाठी, राम जतन, पार्षद जुबेर अहमद पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।