अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, युवक की हुई मौत
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा थाना क्षेत्र में भीटी रावत चौराहे के पास बुधवार की देर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पहचान की कोशिश की परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी । उसके शरीर पर नीले आसमानी रंग का धारीदार शर्ट, काले रंग की बनियान तथा ब्लैक रंग का लोवर पहना है। दाहिने हाथ में काले रंग का धागा बांधा हुआ है। युवक इस प्रकार बुरी तरह घायल है कि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पहचान के लिए सुरक्षित रखा है।
उक्त संदर्भ में- हल्का दरोगा विकास मिश्रा ने कहा कि-पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।