कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा सुरक्षा जागरूकता वर्कशाप संपन्न
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पिपराइच विधानसभा क्षेत्र भटहट प्रतिमा मैरेज प्लेस मे कैशपार माइक्रो क्रेडिट का जागरूकता संपन्न हुई। जिससे महिलाओं के हितो मे आरआईबी द्वारा दिया गया जानकारी। कैशपार के विभिन्न योजनाओ को बताया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओ को कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी तरक्की की एक अलग पहचान देती है और हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने को साहस देता है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रताप यादव,एरिया मैनेजर अजित कुमार, आडिट मैनेजर सुधांसु, उप आर्चालक प्रबंधक विंध्यवासिनी दुबे, शाखा प्रबंधक नूर आलम, आँचलिक प्रबंधक योगेश कुमार ओझा,सहायक प्रबंधक धर्मदेवयति, परतावल शाखा प्रबंधक हरीशंकर गुप्ता, एवं आरिफ खान रामवीजय, अमरेश आजाद यादव, कलस्टर हेड पवन पाठक एवं सवास्थ्य विभाग बच्चन,सरोज, सुमावती, रेखा, आदि लोग उपस्थित रहे
