आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न थानो पर किया गया पीस कमेटी का आयोजन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गये दिशा/निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त अधिकारीगण द्वारा जनपद के सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व डीजे संचालको द्वारा प्रतिभाग किया गया । गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरीनी की जा रही है । डीजे संचालको से अपील की गयी कि डीजे पर ऐसी किसी भी प्रकार के गानो को न चलाएं जो सामाजिक/धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाएं ।