गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, व महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन व ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी गोरखपुर को,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद आदरणीय बृजलाल खाबरी के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश व देश में गैस की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर आज जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा निर्मला पासवान व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाउन हॉल फव्वारा महात्मा गांधी प्रतिमा पर गैस सिलेंडर रखकर समस्त कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन किया, नेताओं ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई को लेकर बैकफुट पर आ चुकी है 2014 में महंगाई को ही लेकर भाजपा ने पूरे देश में प्रदर्शन किया था और जनता ने भाजपा पर विश्वास कर उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताया था, लेकिन आज जनता की चुनी हुई भाजपा सरकार जनता पर जुल्म ढा रही है, आगे निर्मला पासवान ने कहा कि स्मिता ईरानी जो भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता थी अब वह दिखाई नहीं दे रही हैं कांग्रेश की हुकूमत में सिलेंडर लेकर सड़कों को पर बैठा करती थी लेकिन आज किस बिल में घुस गई हैं दिखाई नहीं दे रही हैं वैसे भी किस मुंह से महंगाई को लेकर जनता का सामना नहीं कर सकती हैं, किसान प्रधान देश होने के बावजूद जब भाजपा सरकार इनके शीर्ष नेता जब किसानों के नहीं हुए तो किसी के नहीं हो सकते हैं इस देश का नौजवान पढ़ लिख कर बैठा हुआ है मजदूरी कर रहा है ईंट के भट्टों पर काम कर रहा है टेंपो चला रहा है लेकिन सरकार की बेशर्मी लगातार बढ़ती जा रही है जनता की बुनियादी समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, आगे निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार जब से वजूद में आई है उनका बस एक ही काम रहा झूठ बोलो फूट डालो और राजनीति करो इससे ऊपर आज तक यह सरकार इससे उबर नहीं पाई है,एक वर्ष में कई बार गैस के दाम बढ़े और बढ़ते ही गए अभी बड़ा रेट 1115 रुपया था उसके बाद फिर ₹50 की बढ़ोतरी कर सिलेंडर की कीमत 1165 रुपया होगा, इसकी परेशानी पूरी तरह से जनता झेल रही है मैं तो यह कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी के मुखिया मोदी जी उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज इनके समझ में इसलिए नहीं आ रहा है कि महंगाई क्या होती है, पीसीसी सदस्य जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तौकीर आलम ने कहा यदि मोदी जी और योगी जी के पास परिवार होता तो शायद परिवार का दर्द समझ में आता, डबल इंजन की भाजपा सरकार और उनके मुखिया हम दो हमारे दो के चक्कर में पूरे देश को अपने मित्रों द्वारा लुटवाने का काम कर रहे हैं, हिंदुस्तान के बाहर मोदी जी और कई मुल्कों में अपने मित्रों को काम दिलाने के लिए इन मित्रों की मदद करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक यह नहीं बता पाए कि हम दो हमारे दो के बीच में क्या रिश्ता है!
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जन उपस्थित रहे,
दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, डा, वजाहत करीम, आलोक शुक्ला, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, महेंद्र नाथ मिश्रा, अनिल सोनकर, धर्मराज चौहान, अनवर हुसैन, सुख राम यादव, मनोज यादव, देवेंद्र निषाद धनुष, प्रमोद निषाद, राजीव कुमार सिंह, मकसूद आलम, अशोक निषाद, सूरज यादव, ऋषि चंद्र गुप्ता, प्रभात चतुर्वेदी, मनोज त्रिपाठी, गब्बू लाल प्रजापति,राम समुझ सावरा, मोहम्मद असलम, अशोक कश्यप सोनू बेलदार, राजकुमार यादव, पटेल जी, आदि बहुत से कांग्रेसी नेता उपस्थित रह।