हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल को मिली सौगात नवीन मंडी संभल का होगा कायाकल्प*
उत्तर प्रदेश शासन से स्वीकृत हुई 72.27 लाख की धनराशि
संभल (बहजोई) 2 मार्च 2023
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शासन द्वारा नवीन मंडी स्थल संभल के आंतरिक मार्गों का हॉटमिक्स पद्याति से मरम्मत, तथा चबूतरे की तथा गोदाम तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य हेतु 72.27 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जिससे मंडी के आंतरिक मार्गों एवं चबूतरे तथा गोदाम तक एप्रोच रोड का कायाकल्प होगा तथा मंडी में आने वाले किसानों तथा वहां कार्य कर रहे लोगों को आवागमन एवं अन्य कार्यों में आसानी होगी।
.........................