चोरी किए हुए वाहन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के कुशल पर्यवेक्षण में व मु0 रसीद खाँ प्रभारी निरीक्षक थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 सतपाल सिंह मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.बालेन्द्र यादव पुत्र रामसेवक निवासी झुडिया बाबू थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हाल पता बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2. रियाज मिया पुत्र सेराज मिया निवासी भुटहनिया थाना उदयपुर जिला कपिल वस्तु नेपाल हाल पता बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल स्पेलन्डर UP53DQ6891 बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 65/2023 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना पिपराईच में मु0अ0स0 309/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1- व0उ0नि0 सतपाल सिह बेलीपार जनपद गोरखपुर
2- का0 राहुल यादव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
3- का0 अजय गुप्ता थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
4- का0 सुनील सोनकर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
5- का0 राजेश कुमार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर