Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है,

 गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट आज होगा घोषित,


इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य हुआ था पूरा,


हाई स्कूल की लगभग 1.86  करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है,



कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए थे 143933 परीक्षक,



पहली बार परीक्षकों को दिया गया था प्रशिक्षण,


हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर  431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा,


हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,



प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा,


बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन सम्पन्न हुई थी परीक्षा,


16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित हुई थी परीक्षाएं,


यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies