हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा-हाजीपुर एन एच-19 पर सुहाना सफर जल्द ही शुरू होगा
15 अप्रैल 2023,आज ही दिनांक 15 अप्रैल 2023 को कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर N H-19 छपरा- हाजीपुर फोरलेन के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोधों को देखने स्वयं दल- बल के साथ निकले। निर्माण कार्य में आने वाले प्रमुख अवरोध स्थलों के भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दरियापुर अंचल अंतर्गत हेमंतपुर, मानपुर, मनोहरपुर, सुमेरपट्टी, अकबरपुर मौजे का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने तत्काल कैंप लगाकर शेष रैयतो को राशि का भुगतान करने का आदेश दिया, तथा एन एच का निर्माण कार्य करने वाले कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधिगण को 17 अप्रैल 2023 से संदर्भित मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।