घर से गायब हो जाने वाली नाबालिग लड़की को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढताल जनपद की टीम द्वारा अपने घर से गायब हो जाने वाली नाबालिग लड़की को अथक प्रयास करके 24 घंटे के भीतर ही मोहल्ला बड़गो से सकुशल बरामद किया गया। तत्पश्चात लड़के के परिजन को सूचना दिया गया। बरामद लड़के को उनके परिजन को सौंप दिया गया जिनसे पूरा परिवार काफी खुश है तथा परिवार द्वारा पुलिस टीम को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 17.04.2023 को समय 15.00 बजे ग्राम लहसड़ी टोला खैरा के निवासी चन्द्रिका पाण्डेय पुत्र स्व0 रामनयन की पोती साक्षी पाण्डेय पुत्री धर्मेन्द्र पाण्डेय उम्र करीब 10 वर्ष घर से सामान खरीदने गयी थी परन्तु घर वापस नही आयीं । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 202/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गुमशुदा लड़की की बरामदगी हेतु अथक प्रयास करके 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
१ प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
२ उ0नि0 हरिप्रकाश यादव थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
३ हे0का0 सर्वजीत यादव थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
४ म0का0 प्रियंका भारती थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
५ का0 पवन कुमार थाना
रामगढताल जनपद