Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

31 नई अस्थाई पुलिस चौकियों का किया गया सृजन एसएसपी

 31 नई अस्थाई पुलिस चौकियों का किया गया सृजन एसएसपी



जनपद में बढ़कर पुलिस चौकियां हुई 99 पहले थी 68 पुलिस चौकियां


नगर क्षेत्र में प्रस्तावित 14 बढ़कर हुई 50 उत्तरी क्षेत्र में प्रस्तावित 10 बड़ कर हुई 30 दक्षिणी क्षेत्र में प्रस्तावित 7 बढ़कर हुई 19 पुलिस चौकियां


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर। अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए आम जनमानस को बेहतर जनसुनवाई के लिए इधर उधर भागदौड़ ना करना पड़े उनके मोहल्ले और गांव के नजदीक ही पुलिस चौकियों पर पुलिस मौजूद रह कर आम जनमानस की सुरक्षा करते हुए  अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए एसएसपी ने अपने 6 महीने के बीते कार्यकाल को देखते हुए आम जनमानस की जनसुनवाई को आधार मानते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण  विश्नोई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी तथा समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों की संयुक्त कमेटी द्वारा की गई संतृप्ति के आधार पर नए अस्थाई 31 पुलिस चौकी  बनाने का निर्णय लिया जिससे आम जनमानस के समस्याओं का निदान त्वरित गति से निस्तारण हो सके जनपद के थानों पर 378 विवेचको के पास लगभग  52  विवेचना प्रति विवेचक के पास विवेचना  है  उसमें और गति लाने के लिए नए 31 पुलिस चौकी को अस्थाई तौर पर सृजित किया गया है अब गोरखपुर में 99 पुलिस चौकियां हो गई पहले 68 पुलिस चौकियां अस्तित्व में थी।  नगर ,उत्तरी ,दक्षिणी क्षेत्र में 68 पुलिस चौकियां अस्तित्व में कार्य कर रही हैं बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नगर उत्तरी दक्षिणी क्षेत्र में नए अस्थाई 31 नए पुलिस चौकियों को बनाने का निर्णय लिया बहुत ही जल्द बनाए गए  नए चौकियों पर चौकी प्रभारियों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाएंगी जनपद में कुल  99 पुलिस चौकियां हो गई  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने आम जनमानस की बढ़ती समस्या को देखते हुए हल्का व चौकियों को बढ़ाने का निर्णय लिया था पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों की संतृप्ति पर पहले नगर क्षेत्र में 36 पुलिस चौकियां अस्तित्व में थी 14 चौकियां बढ़ जाने के बाद 50 चौकियां अस्तित्व में आ जाएंगी उत्तरी क्षेत्र में पहले 29 हल्के थे 23 हल्के के बढ़ोतरी होने के बाद 52 हल्के  हो जाएंगे पूर्व में 20 चौकियां अस्तित्व में थी 10 चौकियां बढ़ जाने के बाद 30 चौकियां अस्तित्व में आ जाएंगी दक्षिणी क्षेत्र में पहले 37 हल्का थे 11 हल्के बढ़ जाने के बाद 48 हल्के  हो जाएंगे पूर्व में दक्षिणी क्षेत्र में 12 चौकियां अस्तित्व में थी 7 चौकियां बढ़ जाने के बाद 19 चौकियां हो जाएंगी गोरखपुर जनपद में अभी 68 पुलिस चौकियां अस्तित्व में है 31 नए अस्थाई चौकियां बढ़ जाने के बाद 99 चौकियां हो जाएंगी 1 से 2 दिन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर चौकी प्रभारियों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कर देंगे नगर क्षेत्र 

कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्गाबाड़ी नई चौकी अस्थाई तौर पर सृजित की गई है राजघाट थाना क्षेत्र में अमरूदबाग तिवारीपुर थाना क्षेत्र में जाफरा बाजार और डोमिनगढ़ खोराबार में डांगीपार और सिकटोर ( सहारा स्टेट )रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में पामपैराडाइज गोरखनाथ थाना क्षेत्र में सुभाष चंद्र बोस नगर जटेपुर उत्तरी, रामनगर, नथमलपुर तथा शाहपुर थाना क्षेत्र में बशारतपुर ,रेलविहार, सिंहासनपुर में नई अस्थाई पुलिस चौकी बनाया गया है उत्तरी सर्किल के अंतर्गत कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में भोराबारी  पीपीगंज थाना क्षेत्र में कस्बा पीपीगंज सहजनवा थाना क्षेत्र में समधिया गीडा थाना क्षेत्र में भडसार चौरीचौरा थाना क्षेत्र में तरकुलहा मंदिर झंगहा थाना क्षेत्र में बोहाबार पिपराइच थाना क्षेत्र में बैलों ,रमवापुर गुलरिया थाना क्षेत्र में जंगल डुमरी नंबर 2 आयुष विश्वविद्यालय में नई अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई। 

दक्षिणी सर्किल के अंतर्गत बांसगांव थाना क्षेत्र में मल्हनपार गगहा थाना क्षेत्र में असवनपार गोला थाना क्षेत्र में चीनी मिल हरपुर ,जानीपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सिकरीगंज के दुधरा बाजार व महादेवा बाजार में नई अस्थाई चौकी बनाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारियां दी प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी आदित्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies