आगामी त्योहारों को देखते हुए राजघाट पुलिस ने बाज़ारो में तेज की गश्त
जनता के बीच पहुचकर राजघाट थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने कराया सुरक्षा का एहसास
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर/ आगामी ईद पर्व के मद्देनजर राजघाट पुलिस पूरी तरफ से अलर्ट दिखाई दे रही है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जनपद भर की पुलिस ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए अभी से कमर कस ली है। तमाम मस्जिदों में तराहबीह की नमाज़ धीरे धीरे मुकम्मल हो रही है और 12 रमजान भी खत्म हो गया है ऐसे में अब लोग ईद की खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है ऐसे में अब बाज़ारो में रौनक रहेगा और भीड़भाड़ भी ज्यादा होने की उम्मीद बढ़ती जा रही है राजघाट थाना अंतर्गत घंटाघर, रेती चौक पाण्डेयहाता, गीताप्रेस रोड आदि इलाकों में भीड़ बढ़ जाती है। राजघाट थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह एक तरफ जहां मस्जिदों में सकुशल तराहबीह खत्म करनवाने में अपना अहम योगदान दिया अब वही सीओ कोतवाली जगत राम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में लगातार बाजारों में पैदल गस्त करके आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवा रहे है। थाना प्रभारी राजघाट राजेन्द्र सिंह आमजनमानस दुकानदारों व्यापारियों से मुलाकात करके उनका हालचाल लेते है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की सबसे बात कही और लोगो से ये भी कहते दिखे की पुलिस 24 घंटे आपके साथ है किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे 5 मिनट में पुलिस रिस्पांस आपको मिलेगा। थाना प्रभारी राजघाट की लगातार क्षेत्र में सक्रियता से आमजनमानस में इस बात की खुशी है कि पुलिस बहुत एक्टिव है।