नई कार्यकारिणी का किया गया गठन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक नगर कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षा अधिकारी डॉo नरेंद्र सिंह को अध्यक्ष तथा खंड शिक्षा रजनीश द्विवेदी खंड को महामंत्री व खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , बनाया गया। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल को कोषाध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
बैठक में संगठन से जुड़े अनेकों मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें वेतन विसंगति, पदोन्नति, उच्चतम न्यायालय में वेतन संबंधी वाद, अधिकारियों का समय से वेतन भुगतान तथा महानिदेशक कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग का मामला शामिल था।
कार्यक्रम के दिशा निर्देश के अनुसार- आगामी 17 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय धरना के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में गोरखपुर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे ।