ग्राम पंचायत सचिव अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गावों का विकास कराए डीपीआरओ
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पंचायतराज अधिकारी शास्वत आनंद सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उनको अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने तथा ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों विकास के पथ पर पहुंचाने का कार्य करने का निर्देश दिए । ग्राम पंचायत सचिवों को नियमानुसार ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर कार्रवाई ब्योरा तैयार करने को कहा।
डीपीआरओ शास्वत आनंद सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में डीपीआरओ ने जब ग्राम पंचायतों में आयोजित बैठकों आदि का कार्रवाई रजिस्टर मांगा तो ग्राम पंचायत सचिव बगलें झांकते नजर आए। डीपीआरओ ने पंचायत सचिवों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने ने कहा कि अपने अपने ग्राम पंचायत में दिए गए दयित्यो का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने ग्राम सभा का विकास कराने में किसी तरह का लापरवाही ना बरते
शासन के निर्देशानुसार और रोस्टर के अनुरूप ग्राम पंचायतों की बैठकें बुलाने निर्माण संबंधी टेंडर नियमानुसार समाचार पत्रों में जारी कराने के निर्देश दिए।