राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने किया मतदान प्रशिक्षण स्थल का दौरा, खामियों को देख बिफरे परिषद के अध्यक्ष
प्रशिक्षण में आए कर्मचारियों के पीने के पानी और नाश्ता की व्यवस्था करें जिला निर्वाचन अधिकारी– रूपेश
प्रशिक्षण स्थल पर ही पूर्व की भांति मतदान कर्मियों के वोटिंग की हो व्यवस्था– गोविंद जी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 26 अप्रैल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निकाय मतदान प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया, प्रतिनिधिमंडल के जायजे मे पाया गया कि कर्मचारियों को पीने के लिए समुचित पानी की व्यवस्था नहीं की गई है, नाश्ते का भी कोई प्रबंध नहीं है, तथा पूर्व की भांति प्रशिक्षण स्थल पर वोट डालने की भी व्यवस्था नहीं की गई है जो बहुत ही गंभीर मामला है। पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से गुहार लगाया कि वह प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को सुविधाओं का भी ख्याल रखें और उन्हें शुद्ध शीतल मिनरल वाटर हल्का नाश्ता प्रशिक्षण के दौरान दिया जाए, तथा उनके मतदान की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर ही पर ही की जाए।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष के साथ परिषद के मंडल अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह वरुण वर्मा बैरागी मदन मुरारी शुक्ला इजहार अली कनिष्क गुप्ता बंटी श्रीवास्तव, अनूप कुमार, अशोक पांडेय, विजय मिश्र, रघुनंदन उपाध्याय, फुलई पासवान आदि कर्मचारी नेता भी शामिल रहे ।
कर्मचारी नेताओं ने कहा अभी तक बहुत सारे इलेक्शन कराए गए हैं लेकिन इस प्रकार की लचर व्यवस्था कभी भी नहीं रहे हैं इसलिए प्रशासन समय रहते इसमें सुधार करें और मुख्य रूप से कर्मचारियों के नाश्ता और उनके वोट डालने की व्यवस्था करावे क्योंकि वोट कर्मचारियों के का मौलिक अधिकार है और सरकार भी चाहती है कि मतदान का प्रतिशत पर है इसलिए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग स्थल पर ही पूर्व की भांति वोटिंग की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही एनआईसी बिल्डिंग में भी ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को नाश्ता पानी की व्यवस्था कराई जाए और उनके भी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए।