Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिला कारागार में उपद्रव करने व बन्दीरक्षक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 जिला कारागार में उपद्रव करने व बन्दीरक्षक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल निर्देशन में मनोज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी SOG /स्वाट मय टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए दिनांक 26.04.2023 को थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 619/16 धारा 147/148/149/323/504/506/332/353/307/342/427/336/436/325 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3 सा0 सम्पत्ति निवारण अधि0 के वांछित अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 श्यामा यादव निवासी इन्द्रनगर न्यू शिवपुर कालोनी थाना रामगढताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है 


घटना का संक्षिप्त विवरण-  कार्यालय वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जिला कारागार गोरखपुर द्वारा दिनांक 13.10.2016 को जिला कारागार गोरखपुर के बन्दियों द्वारा शासकीय सम्पत्ती की क्षति पहुँचाये जाने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, बन्दीरक्षको पर जान लेवा हमला करने के सम्बन्ध में प्रथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि दिनांक 13.10.2016 को प्रातःकाल जेल खुलने के पश्चात कारागार में निरूद्ध बन्दी आरफीन, विवेक तिवारी, राकेश सिंह, नन्दन सिंह, राकेश मणि, मनोज ओझा, चन्दन यादव, शेरू राजकुमार बाजपेयी, आनन्द तिवारी, दीपू उर्फ करूणेश, बुद्धिसागर शुक्ला तथा अन्य अज्ञात बन्दियों द्वारा कारागार के चक्र के अभिलेखों को नष्ट कर दिया गया तथा सरकारी इमारत जिसमें बन्दी पी0सी0ओ0 गृह, पी0सी0ओ0 यंत्र, सर्किल एवं बैरको में लगे सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे, भण्डारे के समस्त बर्तनों एवं कैन्टीन के समस्त सामान एवं संचार एवं बिजली व्यवस्था आदि तथा पाकशाला के समस्त बर्तनो को तोडफोडकर नष्ट कर दिया गया, चक्र में बनी सर्किल जेलर की गुमटी को ढहा दिया गया, उक्त के अतिरिक्त जेल के बन्दियों द्वारा राजेन्द्र यादव बन्दीरक्षक पर जानलेवा हमला करके उन्हे घायल कर दिया गया । उपद्रव के परिणाम स्वरुप जो जेल में आवश्यक संचार व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सरकारी अभिलेखों, उनके उपभोग में आने वाली समस्त वस्तुओं जैसे खाद्दान्न इत्यादि अस्पताल के चिकित्सीय प्रयोगार्थ आवश्यक उपकरणो को ध्वस्त करते हुए तहस-नहस कर दिया गया । इसके अतिरिक्त बहुमूल्य कैमरो को भी तोडकर आग के हवाले कर दिया गया, जिससे समस्त कारागार में अफरा-तफरी का महौल बन गया तथा लाखो रूपये के सरकारी सम्पत्ति एवं सर्किल के आवश्यक दस्तावेजो को उनके द्वारा नष्ट कर दिया गया तथा सभी अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी तथा टुकडे-टुकडे करवाकर जान से मारने की धमकी दी गयी एवं बैरको की छतो पर चढकर छतो की ईटो को उखाडकर जेल ब्रेक करने का असफलतम प्रयास उनके द्वारा किया गया । अहातो में बने शौचालयों में लगे लोहे के दरवाजों को तोडकर हथियार का रूप देकर क्षति पहुँचायी गयी तथा भण्डारे के अन्दर गैस सिलेण्डरो को अपने कब्जे में लेकर आग लगाने का भी पूरा प्रयास किया गया था ।  जिसके आधार पर थाना शाहपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर मय हमराह । 

2. SOG /स्वाट प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा जनपद गोरखपुर मय टीम ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies