शिक्षक बहाली के लिए सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध
जिला अध्यक्ष अमन राज के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाला कैंडल मार्च
छपरा:- सारण जिले के सीटेट- बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च छपरा शिशु पार्क से निकलकर डाकबंगला रोड,थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पर जाकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे सारण जिले के सीटेट- बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया कि पिछले 3 सालों से प्राथमिक शिक्षक बहाली का वह इंतजार कर रहे हैं,जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और सरकार ने आश्वासन देने का काम किया है लेकिन विज्ञप्ति जारी करने की दिशा में कोई सकारात्मक कार्य अभी तक होता नहीं दिख रहा है। शिक्षक अभ्यार्थियों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली में हो रही देरी की वजह से शांतिपूर्ण कैंडल मार्च करके सरकार से आग्रह किया कि यथाशीघ्र सातवें चरण शिक्षक बहाली करने के लिए शेड्यूल जारी किया जाए।कैंडल मार्च में शिक्षक अभ्यर्थी आरके सिंह,कन्हैया ओझा,प्रिंस कुमार,राजू कुमार,अभय कुमार,राकेश ठाकुर,संतोष कुमार,अनुज कुमार, रमाकांत,संध्या शर्मा,मनोज कुमार, शशि सिंह एवं अन्य सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थी शामिल हुए।q