Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

 हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर थाना चिलुआताल क्षेत्र से अंतर्गत विगत कुछ दिन पहले बुधवार की देर रात आपसी रंजिश में मनबड़ों ने एक युवक को गोली मार दी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा जब तक आसपास के लोग पहुंचे हमलावर बाइक लेकर फरार हो गये घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया उसी के संबंध में स्थानीय थाना चिलुआताल पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमों का गठन किया था जिसकी ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही थी इसी बीच अभियुक्त शक्ति चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान निवासी जंगल बेनी माधव नंबर दो चौहान टोला मोहरीपुर गोरखपुर  ने दिनांक 20 .04.2023 दिन बृहस्पतिवार को में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जबकि  पुलिस को दूसरे अभियुक्त की तलाश थी तभी जरिये मुखबीर सूचना मिली की मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त को सूचना पर विश्वास कर  द्रोपदी देवी महाविद्यालय अहिरौली नवापार के पास से अभियुक्त शिवा कन्नौजिया पुत्र जयद्रथ कन्नौजिया निवासी जंगल बेनी माधव नं01 महेशरा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र 19 वर्ष को मु0अ0सं0 190/2023 धारा 307,216, भादवि  से  उसको जुर्म धारा से अवगत कराते हुए समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया जिसके पास से घटना मे प्रयुक्त  मोटरसाइकिल नं0 UP 53 ED 9278 पल्सर F 250 व रंग ग्रासी टेक्नो ब्लैक जिसका ईजन नं0 PD XCNK 53652,Chasis No. MD2B97FX8NCK05609 है बरामद हुई है। घटना के संबंध में तीसरे अभियुक्त को पुलिस की तलाश थी कि मुखबिर ने बताया कि अभियुक्त शाहिद आलम चिउटहा दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर चिलुआताल पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त शाहिद आलम पुत्र सेख मेहरन निवासी ग्राम भेड़ीयारी पोस्ट मुरली परसौनी थाना पुरुषोत्तमपुर जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार हाल मुकाम साबित अली का मकान निकट शनिचरा बाजार मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र 19 वर्ष को 11:45 पर हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया।


गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से ,जयन्त कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ,उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर,का0 अंकित कन्नौजिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, का0 हेमंत कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, मनोज यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies