राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उठाया बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते की मांग
अप्रैल के वेतन/पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लगाया जाए रूपेश
सहमति लंबित मांगों पर भी विचार करें मुख्यमंत्री–राजेश सिंह
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 24 अप्रैल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद किए आवश्यक बैठक बोर्ड ऑफिस परिसर में भोजनावकाश के समय की गई, जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनवरी का बढ़ा हुआ भत्ता अपने कर्मचारियों को होली गिफ्ट में दिया था हम माननीय मुख्यमंत्री जी से यह गुहार लगाते हैं कि वह शीघ्र ही बढ़े 4‘/. हुए महंगाई भत्ते का शासनादेश जारी करें और अप्रैल माह के वेतन/पेंशन में इसे लगाया जाए जिससे कर्मचारी पेंशनर को महंगाई से राहत मिल सके।
संचालन कर रहा है परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा श्री माननीय मुख्यमंत्री जी कर्मचारियों के सहमति बनी लंबित मांगों पर भी विचार करें और उसे शीघ्र पूरा करें जिससे कर्मचारी जी माननीय मुख्यमंत्री जी के आशाओं आकंक्षाओ पर खरा उतर सके।
इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, वरुण वर्मा बैरागी, मदन मुरारी शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।