यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मचा हड़कंप
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 03-04-2023 को शासन के १५ दिवसीय अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में अपर उप जिलाधिकारी श्री प्रशांत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सचिन सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री राजीव कुमार, पीटीओ श्री बी के आनंद के नेतृत्व में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध रूप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध बृहद स्तर पर चेकिंग किया गया, जिसमें धर्मशाला पुल के नीचे से लेकर असुरन चौराहा तक एवं रेलवे स्टेशन रोड, रोडवेज बस स्टैंड से विश्वविद्यालय चौराहा के सड़क के दोनों तरफ पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 182 वाहनों को कागजात प्रस्तुत न करने पर यातायात यार्ड में विधिक कार्रवाई हेतु भेजा गया एवं 97 वाहनों के विरुद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई ।सभी चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु लाउडहेलर से जागरूक भी किया गया