“हर घर कैमरा अभियान” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुमशुदा एक लाख रूपया बैग सहित बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 24.04.2023 को आवेदक द्वारा थाना राजघाट पर एक किता प्रार्थना पत्र जिसमें आवेदक का एक बैग जिसमें एक लाख रूपया नगद था जो अपने बच्चे की शादी के सिलसिले में गोरखपुर खरीददारी करने आये थे जहाँ किसी दुकान पर छुट जाने व न मिलने के सम्बन्ध में दिया गया था । इस सूचना पर उ0नि0 सदानन्द सिन्हा थाना राजघाट द्वारा अपने हमराही कर्मचारीगण की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के दुकानों एवं चौराहों “हर घर कैमरा अभियान” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुमशुदा एक लाख रूपया बैग सहित बरामद आवेदक को सुपुर्द किया गया । आवेदक द्वारा गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सदानन्द सिन्हा थाना राजघाट गोरखपुर
2. का0 सुरेन्द्र भास्कर थाना राजघाट गोरखपुर
3-का0 अरूण कुमार भारती थाना राजघाट गोरखपुर
4-का0 सतीश कुमार थाना राजघाट गोरखपुर
5-का0 जितेन्द्र कुमार थाना राजघाट गोरखपुर