चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व चोरी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/2023 धारा 379 भा0द0सं0 से संबंधित अभियुक्त सरवन सोनकर पुत्र स्व0 सुन्दर सोनकर निवासी टीपीनगर भैसाखाना गालन थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.04.203 को वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का एक बैग जिसमें दुकान की चाभी, बहीखाता एवं 01 मोबाइल व अन्य कागजात सहित चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही थी विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त की पहचान कर मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को चोरी के बैग जिसमें दुकान की चाभी, बहीखाता एवं 01 अदद मोबाइल व अन्य कागजात सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा थाना राजघाट गोरखपुर
2. का0 बृजेश कुमार चौबे थाना राजघाट गोरखपुर
3-का0 शैलेन्द्र भारती थाना राजघाट गोरखपुर