अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये के प्रतिबन्धित/अवैध कछुओ की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व तस्करी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 कुंवर अभिषेक चौकी प्रभारी एयरफोर्स मय कैण्ट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/23 धारा 9,39(3), 48,51(1) वन्य जीव संरक्षण अधी-1972 व धारा-41,42,52 भारतीय वन्य अधी0-1927 से सम्बन्धित कछुए की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त नबाली करौल पुत्र स्व0 छब्बी करौल ग्राम बड़का गोपालपुर टोला करवल डेरा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ/घटना का संक्षिप्त विवरण-
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.वलिस्टर सिंह पुत्र प्रभुनाथ चौधरी निवासी जगमांझा थाना एकौना जनपद देवरिया 2. सुग्रीव निषाद पुत्र मन्टू निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3. बब्लू निषाद पुत्र रामजी निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट गोरखपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पूछताछ में अभियुक्त नबाली करौल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि प्रतिबन्धित कछुए अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपये में बिकते है मै लोगो से कम दामो में खरीद कर उसे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों मे बेचकर पैसा कमाता हूँ । जो लोग मुझे कछुआ बेचते थे उनको पुलिस वालो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । मैं अपने पकड़े जाने के डर से कही भागने के फिराक में था कि आप द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 कुंवर अभिषेक चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. का0 विनय कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 राहुल कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर