अतीक के हत्यारों को कानपुर के अपराधी बाबर ने दिया हथियार, SIT ने पूछा- हत्याकांड के पीछे कौन? बोले- कोई नही, नाम कमाने के लिए मारा, किए 100 सवाल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. तीनों हमलावरों को जिगाना पिस्टल सहित सभी हथियार कानपुर के शातिर अपराधी बाबर ने दिए थे. SIT की पूछताछ में हमलावर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि अतीक-अशरफ का मर्डर उन्होंने नाम कमाने के लिए किया. यह भी बताया कि हत्याकांड के पीछे कोई नहीं है.
कल तीनों शूटर्स को 4 दिन की रिमांड मिलने के बाद उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, SP सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश लेकर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां दिनभर पूछताछ चली. तीनों हमलावरों से 100 सवाल पूछे. खबर है कि लवलेश के तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.