लूट की 02 अदद मोबाइल के साथ दो शातिर लूटेरो को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव मय टीम द्वारा मोबाइल लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. यशवीर यादव पुत्र भीम यादव उर्फ प्रहलाद यादव निवासी भुसवल थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 2. अर्जुन यादव उर्फ बिट्टू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बेदौली बाबू पो0 भटौली बाजार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 02 अदद लूट की मोबाइल बरामद हुयी । उक्त बरामद दोनो मोबाइल के सम्बंध में थाना रामगढ़ताल पर 1. मु0अ0सं0 250/23 धारा 392/411 भादवि व 2. मु0अ0सं0 212/23 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत हैं । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
घटना का विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट का काम करते है हम लोग एक ही थाना क्षेत्र के है सभी लोगो का गाँव अगल बगल में है हम लोग बचपन के दोस्त है अर्जुन यादव जिनका गाँव निवासी बेदौली बाबू है यहाँ पर बुद्ध बिहार पार्ट सी थाना रामगढ़ताल मे किराये के मकान मे रहता है तथा फरार अभियुक्त शुभम यादव भगत चौराहा के पास किराये के मकान मे रहता है तथा यशवीर यादव गाँव पर रहता है सभी लोग आपस मे मिलकर अर्जुन यादव की मोटरसाईकिल से बैठकर लूट कारित करते है इसी क्रम मे दिनांक 10.05.2023 स्थान नौका बिहार एवं दिनांक 17.04.2023 स्थान अमरावती अपार्टमेंट के पास मोबाइल छीने थे अभी तक कूल 03 मोबाइल जिसमे एक नौकायन एवं एक नौसड़ तथा तिसरा मोबाइल सिक्टौर से छीने थे । इनके पास से 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया है । शुभम यादव एक मोबाइल लेकर फरार है नशे के कारण घटना कारित करते है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 आशीष चौहान थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. का0 प्रदीप चौधरी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5. का0 नकीब खाँ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर