बैट्री चोरी करने के आरोप में 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार कब्जे से चोरी की कुल 07 बैट्री बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी नौकायन मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 211/23 धारा 379/411/413 भादवि अभियुक्तगण 1. अंकुश गौतम पुत्र सत्तन प्रसाद निवासी डुमरी खुर्द चौरीचौरा थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर हाल पता आर जे चिल्ड्रन एकेडमी के पास कैलाशपुरी कालोनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2. आदित्य नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी दाउदपुर चौराहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3. संजीत कुमार साहनी पुत्र रमेश कुमार साहनी निवासी न्यू एस्पीरेशन एकेडमी कैलाशपुरी कालोनी भगत चौराहा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.04.2023 को मोहल्ला दाऊदपुर समाजघर में रात्रि में मैजिक की बैट्री चोरी करने का प्रयास किया थे परन्तु बैट्री का ताला नही खुल पाने के कारण अभियुक्तगण द्वारा गुस्से में उन बैट्रीयों को तोड़ दिये थे । अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 30.03.2023 को रात्रि में वैशाली कालोनी तारामण्डल में ई-रिक्शे से चार बैट्री व दिनांक 12.04.2023 को रात्रि मे बड़गो से एक ई- रिक्शा से पांच बैट्री व बुद्ध बिहार आर.ओ. प्लांट पर चलने वाली पिकप से एक बैट्री चोरी किए थे । अभियुक्तगण पूर्व मे भी बैट्री चोरी करने के मामलों में जेल जा चुके हैं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 शशि भूषण राय, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी चिड़ियाघर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. हे0का0 ऋषिमुनि चौधरी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5. का0 प्रवीण कुमार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
6. का0 दीपक कुमार यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
7. का0 विनित कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर