Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 05 व्यक्तियों के कुल 102000 को साइबर सेल की टीम ने वापस दिलाया

 ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित  05 व्यक्तियों के कुल  102000 को साइबर सेल की टीम ने वापस दिलाया



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


    गोरखपुर।साइबर अपराधियों के पर पूर्ण रूप अकुश लगाने के लिए साइबर सेल टीम ने पांच व्यक्तियों के रुपए वापस दिलाने में सफलता प्राप्त किया जिनमें यूपीआई के माध्यम से खाते से 18000 की निकासी किए जाने के संबंध में आवेदक  दुर्गेश त्रिपाठी निवासी मोहद्दीपुर थाना कैंट द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 18000 आवेदक के  खाते में वापस कराए गए।                                                                    फर्नीचर बनवाने के नाम पर ₹10000 जमा करा लेने* के संबंध में आवेदक  अनूप कुमार तिवारी निवासी  पादरी बाजार गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए ₹10000.00 आवेदक को वापस कराया गया।

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान इक्विपमेंट बेचने के नाम  पर 25000  जमा करा लेने के संबंध में आवेदक  संतोष श्रीवास्तव निवासी पादरी बाजार गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई  धनराशि रुपए ₹25000.00 आवेदक के खाते में वापस* कराए गए।

फोन पे के माध्यम से खाते से कुल 40000 की निकासी कर लेने के संबंध में आवेदिका शकुंतला देवी निवासी  पिपराइच  गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए निकासी की गई धनराशि रुपए 40000.00 आवेदिका के खाते में वापस कराए गए।

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर खाते में ₹9000  जमा करा लेने के संबंध में आवेदक श्री सेराज अहमद निवासी  थाना  पिपराइच द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *जमा की गई  धनराशि रुपए 9000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।

बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया । पुलिस टीम में 

निरीक्षक संदीप सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम सेल मुख्य आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल। मुख्य आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल। आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता  साइबर क्राइम सेल।

 म0आ0 नीतू नाविक  साइबर क्राइम सेल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies