शादी से इन्कार करने पर धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार 1 अदद बांका बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पिपराइच इलाके के वार्ड नंबर चार में शुक्रवार रात युवक ने शादी से इंकार करने पर युवती पर बांके से हमला कर दिया।युवती ने हाथ बढ़ाकर अपना बचाव किया, जिससे उसके हाथ और गले में गहरी चोट लगी है। घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। और आरोपी किशन कुमार पुत्र सरवन प्रसाद निवासी ग्राम सेमरहिया पोस्ट बेलवा थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर के खिलाफ स्थानीय थाना पिपराइच पर अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे आज गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र निवासी बुनेला प्रसाद की बेटी खुशबू बगल के कुछ लड़कियों के साथ शुक्रवार की रात खेत की तरफ गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे किशन भारती ने खुशबू से शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद किशन ने खुशबू के गले पर बांके से जोरदार प्रहार कर दिया। बचाव में खुशबू ने अपने दोनों हाथ आगे बढ़ा दिए, जिससे दोनों हाथ और गर्दन जख्मी हो गए। युवती का शोर सुनकर गांव वाले पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। युवती के साथ में गई सहेलियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल खुशबू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।