बस्ती 10 लाख से अधिक सरकारी धन के गबन के मामले में थाना वाल्टरगंज में दर्ज एफआईआर संख्या 19/23 में आरोपी अभियुक्त विजयलक्ष्मी चौधरी फरार।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस के दबिश पर दबिश डालने के बाद भी नहीं हो पा रही है पूर्व ग्राम प्रधान पोखरभिटवा विजयलक्ष्मी चौधरी की गिरफ्तारी।
पुलिस की खोजबीन और तलाश जारी मगर पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी फरार।
04 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के चंगुल से कोसों दूर है अभियुक्त विजयलक्ष्मी चौधरी।
एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट बस्ती ने अभियुक्त विजयलक्ष्मी चौधरी के विरुद्ध कुर्की के धारा 82 की कार्रवाई करने का दिया आदेश।
पुलिस ने धारा 82 की कार्यवाही को अभियुक्त विजयलक्ष्मी चौधरी के घर पर किया चस्पा।
उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव,कांस्टेबल सलमान शाह और प्रियंका यादव ने अभियुक्त के घर पर कोर्ट के आदेश को चस्पा करने के बाद गांव में डुग्गी मुरादी कराया।