गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मई माह में विभिन्न ब्लाकों में राज्य वित्त और 15 वे वित्त से लगे भुगतान का विवरण
1 मई से 29 मई तक के बीच हुआ भुगतान।
●सहज़नवा ब्लाक में 91 लाख 23 हजार का भुगतान।
●पाली ब्लाक में 35 लाख 73 हजार का भुगतान।
●पिपरौली ब्लाक में 66 लाख 13 हजार रुपये का भुगतान।
●खजनी ब्लाक में 71 लाख 78 हजार।
●जंगल कोडिया में 53 लाख 24 हजार।
नोट-=इन भुगतान में मनरेगा के भुगतान शामिल नही है। यह सभी भुगतान पिछले वित्तिय वर्ष 2022-23 के है। अभी वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कोई भुगतान नही हुआ है। पुराने कार्य की कार्ययोजना से वर्क आईडी निकालकर इस समय भुगतान हो रहा है। जबकि 31 मार्च 2023 को ही पुराना वित्तीय वर्ष खत्म हो चुका है।