सड़क सुरक्षा जागरुकता एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम -2019 के प्रभावी प्रवर्तन पर हित धारक कार्यशाला का आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 12.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में कंज्यूमर गिल्ड, उत्तर प्रदेश, कंज्यूमर वॉयस ,नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में "सड़क सुरक्षा जागरुकता व मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के प्रभावी प्रवर्तन " विषय एक हितधारक कार्यशाला का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल गोरखपुर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक गोरखपुर विजय किशोर आनंद पीटीओ, यातायात विभाग, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, रामवृक्ष यादव , ट्रैफिक सब- इंस्पेक्टर , अमरजीत सिंह, कंज्यूमर वॉयस, नयी दिल्ली, अभिषेक श्रीवास्तव, अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड उत्तर प्रदेश, सुजॉय विश्वास ,प्राचार्य डिवाइन पब्लिक स्कूल, परिवहन मित्र, संजय श्रीवास्तव तथा भारी संख्या में डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं शिक्षकों, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में सड़क सुरक्षा में मोटरवाहन (संशोधन) अधिनियम- 2019 के प्रभावी प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई, तथा सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में कम से कम 50 प्रतिशत तक की कमी लाने के लक्ष्य में सभी हित धारकों की भूमिका व समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। तथा सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। इस अवसर पर विजय किशोर पीटीओ द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी सेल के माध्यम से सड़क सुरक्षा में जन सहभागिता हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 का प्रभावी क्रियान्वन हो सके उसमें जनता का सहयोग अति आवश्यक है। जय प्रकाश सिंह, मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक, गोरखपुर ने बताया कि बेहतर यातायात प्रबंधन मे आमजनों की सहभागिता आवश्यक है तथा लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जानने एवं उनके अनुपालन करने की सलाह दी गई एवं बताया गया कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है , धर्मेंद्र कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया की लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आदत डालनी होगी , उनके द्वारा यातायात नियमों की विस्तार से जानकारियां दी गई। सुमित मिश्रा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक द्वारा इस विषय पर एक तकनीकी व्याख्यान किया गया, अमरजीत सिंह, कंज्यूमर वॉयस, नयी दिल्ली द्वारा बताया गया की कंज्यूमर वॉयस कंज्यूमर गिल्ड के साथ मिल कर पूरे प्रदेश मे सड़क जागरुकता पर कार्य कर रहे है, कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव , अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड, द्वारा अंत में धन्यवाद किया गया ।