आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की 13 मई को होने वाली मतगणना को सकुशल,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु मंडी समिति संभल का निरीक्षण किया।
हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 10 मई 2023*
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की 13 मई को होने वाली मतगणना को सकुशल,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु मंडी समिति संभल का निरीक्षण किया। एवं वहां की मूल व्यवस्थाओं को चेक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर साफ सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे। तथा मतगणना स्थल पर ही मतगणना कार्मिकों की पार्किंग व्यवस्था की जाए एवं साइन बोर्ड लगाए जाए ताकि किसी को कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो। और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मजबूत बैरिकेडिंग की जाए तथा जाली एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।