31 अगस्त से पहले संपत्ति कर जमा करा कर छूट का लाभ उठाए_ नगर आयुक्त
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर गौरव सिंह सोगरवाल ने पत्र जारी कर नगर निगम सीमान्तर्गत समस्त ऐसे भवन स्वामी जिन्होंने कई वर्ष पूर्व भवन बना रखा हैं, किन्तु अपने भवन का स्वकर निर्धारण कर नगर निगम में जमा नहीं किया हैं, तथा ऐसे भवन स्वामी जिन्होंने अपने नये भवनों का स्वकर निर्धारण द्वारा सम्पति कर नहीं लगवाया है, उन समस्त भवन स्वामियों से अनुरोध है कि अपने छुटे हुए भवनों का तत्काल स्वकर निर्धारण कर हमारे सर्वेकर्ताओ / वसूलीकर्ताओं को स्वकर प्रपत्र भर कर जमा करायें, अथवा नगर निगम के कम्प्यूटर विभाग के काउन्टर में जमा कराकर कर लगाने में नगर निगम का सहयोग करें, उक्त कार्य हेतु प्रत्येक वार्ड में नगर निगम की सर्वे टीम लगायी गयी है वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के बिल पर छूट प्रदान की जा रही है जो 31.082023 के बाद समाप्त कर दी जाएगी अपना संपत्ति कर जमा करा कर छूट का लाभ उठाए।