नगर निगम में जनता दरबार,समस्याओं का नगर आयुक्त ने किया समाधान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपनी शिकायतें लेकर विभिन्न दफ्तरों में नहीं दौड़ना पड़ेता जनता की शिकायतें सुनने के लिए नगर निगम में हर मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल प् सुबह 10 से 1 तक सभागार में बैठकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करने का कार्य करते हैं वैसे तो नगर आयुक्त प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में 10 से 2 बजे तक आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करते हैं लेकिन प्रत्येक मंगलवार को सभागार कक्ष में बैठकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हैं नगर निगम के समस्त अधिकारियों मौजूद रहते हैं संबंधित विभागों के अधिकारियों से तत्काल समस्याओं का निराकरण कराया जाता है जिससे आए हुए फरियादियों को बार-बार ऑफिसों का चक्कर न लगाना पड़े तहसील समाधान दिवस की तर्ज पर नगर विकास मंत्री द्वारा प्रत्येक मंगलवार को नगर क्षेत्र के रहने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को निराकरण करने के लिए नगर निगम कार्यालय में समाधान दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में प्रत्येक मंगलवार को नगर आयुक्त सभागार कक्ष में बैठकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करते हैं जिससे फरियादियों को नगर निगम के अन्य अधिकारियों के पास भागदौड़ ना करना पड़े एक ही स्थान पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हो सके। नगर आयुक्त गौरव सिंह के पास फरियादी सीधे आकर अपनी समस्या बताते हैं समस्याएं दर्ज होते ही प्रशासनिक अमला उनके समाधान पर लग जाता है और शाम तक परिणाम भी आने लगते है इस दिवस की शुरुआत तहसील दिवस के तर्ज पर किया गया है जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए थाना दिवस और संपूर्ण समाधान तहसील दिवस आयोजित किए जाते हैं उसी तर्ज पर नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा नगर निगम में शुरू किया गया है।
इस दिवस का आयोजन नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आदेश के बाद शुरू किया गया जिसका नगरी क्षेत्र के आम जनमानस भरपूर लाभ उठा रहे।