व्हाट्सएप पर “महाकाल टीम” नाम से ग्रुप बनाकर लूटपाट व मारपीट करने के आरोप में ग्रुप एडमिन व 5 सदस्य (कुल 06 अभियुक्तगण) गिरफ्तार, लूट के 37,000 रुपयें नगद बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गुण्डा माफिया व “महाकाल टीम” नाम से संचालित ग्रुप जो आपस मे समन्वय कर एकत्र होकर अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण एंव सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा संजय कुमार सिंह की टीम को लगाया गया था जिसके क्रम मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 429/2023 धारा 394/427/504/506/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 415/23 धारा 279/323/504/506/427/452 भादवि0 से संबंधित महाकाल ग्रुप के एडमिन 1.आलोक यादव उर्फ चंचल पुत्र संजय कुमार यादव निवासी जैनपुर टोला असनहींया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व सदस्य 2.राजेश कुमार यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी जैनपुर टोला असनहींया थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर 3.रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी जंगल डुमरी नं0 2 टोला मंदिर बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 4. सूरज यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी जंगल डुमरी नं0 2 टोला मंदिर बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 5. मुनिब विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा निवासी जंगल डुमारी नं0 2 पासी टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 6. रवि पुत्र बलिराम यादव निवासी खुटहन खास टोला कारखाना थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 429/2023 उपरोक्त से संबंधित लूट का 37,000 रुपया नगद बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना क्षेत्र के ग्राम खपडहवा, रामनगर, जैनपुर, खुटहन व अन्य गांव के कुछ नवयुवकों द्वारा वाट्सअप प्लेटफार्म पर महाकाल टीम नाम से ग्रुप संचालित किया जा रहा था । इस ग्रुप के युवकों द्वारा छोटे-मोटे विवाद पर वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से युवकों को तत्काल इकट्ठा कर मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए महाकाल टीम ग्रुप के एडमिन व सदस्यों पर प्रभावी कार्यवाही की गयी । महाकाल टीम के एडमिन व सदस्यों द्वारा थाना गुलरिहा क्षेत्र में निम्न घटनाओं को अंजाम दिया गया-
प्रथम घटना- दिनांक 20.05.2023 को खपडहवा चौराहे पर वादी मुकदमा के साथ महाकाल टीम ग्रुप के सदस्य रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र के मध्य छोटी सी एक्सीडेंट की बात को लेकर कहासुनी होने के उपरांत थोडी देर मे ग्रुप के सदस्यों द्वारा एकत्रित होकर तोड़-फोड़ करते हुए मारपीट की घटना की गयी जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 415/23 धारा 279,323,504,506,427 भादवि पंजीकृत किया गया ।
द्वितीय घटना- दिनांक 21.05.2023 को रात्रि में भरवलिया गांव के पास पीड़ित के साथ राजेश यादव, आलोक यादव उर्फ चंचल और सूरज यादव के मध्य हुई कहासुनी के फलस्वरुप थोडी देर मे महाकाल टीम ग्रुप के एडमिन व सदस्य आकर पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए ₹45000 छीन लिए गये । जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 429/23 धारा 394,427,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 शेष कुमार शर्मा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 उ0नि0 विवेक अवस्थी थाना गुलरिहा गोरखपुर
4. उ0नि0 देवेन्द्र दुबे थाना गुलरिहा गोरखपुर
5. का0 प्रदीप गुप्ता थाना गुलरिहा गोरखपुर
6. का0 चन्दन प्रताप थाना गुलरिहा गोरखपुर
7. का0 राजू यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर
8. का0 अनुपम कुमार थाना गुलरिहा गोरखपुर