हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
युवा राजद सारण के कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए मुखिया प्रतिनिधि मो. गुलामे गौश
संपूर्ण क्रांति दिवस 5 जून को आयोजित धरना कार्यक्रम को सारण जिला में सफल बनाने की मिली अहम जिम्मेदारी
गरखा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत के मुखिया प्रतिनिधि हैं मो. गुलामे गौश
युवा राजद सारण जिला कार्यक्रम प्रभारी बनाए जाने पर बधाईयों का लगा तांता
आज दिनांक 19 मई 2023 को बिहार राज्य युवा राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने एक पत्र जारी किया है. अपने पत्र में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष ने युवा राजद सारण के कार्यक्रम प्रभारी पदाधिकारी के रूप में गरखा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत के मुखिया प्रतिनिधि मो. गुलामे गौश को सारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभारी नियुक्त किया गया है. युवा राजद सारण में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौश ने कहा कि बिहार प्रदेश युवा राजद ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे सारण कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है, निश्चित हीं धरना कार्यक्रम सहित, सारण में युवा राजद को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. युवा राजद सारण में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर युवा राजद के सारण कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. सारण जिला धरना कार्यक्रम प्रभारी मो. गुलामे गौश को बनाए जाने पर लगातार राजद, युवा राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं बुद्धिजीवियों, क्रांतिकारियों ने मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. जिसमें मुख्य रुप से बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र राम, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, गरखा प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय, छात्र- युवा नेता राहुल कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि महेश राय, राजद पंचायत अध्यक्ष पशुपति राय, मुखिया प्रतिनिधि इमाम हुसैन, प्रखंड वार्ड सचिव संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शिक्षक सोहैल अख्तर, युवा नेता मनोहर राम, शिक्षक शब्बीर खान, नंदकिशोर राय, मैनेजर राय, कालीचरण राय, प्रमोद यादव, अजीत शर्मा, अक्षय यादव, अरुण राय, विजय राय, मनोज राय सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
