हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
साधपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने जान से मारने के लिए किया हमला, असफल होने पर घर में लगाई आग
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव की बीते रात्रि सोमवार की करीब 12 बजे रात्रि की हैं। जहा पर असामाजिक तत्वों द्वारा एक गरीब स्वर्गीय कृष्णा सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ भीम सिंह के ऊपर हमला कर के जान से मारने की कोशिस की गई,और असफल होने पर उसके फूस के घर में आग लगा दिया गया। आग लगने के बाद भीम सिंह चिलाते हुए,ग्रामीणों को बुलाया सभी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना गड़खा थाने और फायर ब्रिगेड को दिया,सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्तल पर पहुंची। और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। तब तक खाने पीने की समान और कपड़ा और कुछ नकदी राशि जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना को अंजाम देकर असामाजिक तत्वों भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद पीड़ित द्वारा गरखा थाने में लिखित शिकायत की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की पुलिस जांच करेगी। इस घटना में शामिल सभी असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।