वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
घघसरा
नगर पंचायत घघसरा के मोहल्ला जयराज नगर में गुरुवार की रात आदर्श बाल शिक्षा पाठशाला में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने जब मां सरस्वती की झांकी निकाली और उनकी वंदना शुरू किया, तो सभी का दिल बाग-बाग हो गया। कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में मौजूद थे।
बच्चों ने कतार में खड़े हो कर जब देश के मानचित्र को मंच पर उकेरा तो देखने वाले दर्शक देश भक्ति के भाव से भर गये । सभी भारत माता की जय हो के नारे एक साथ लगाने लगे ।
छात्रों द्वारा बहुत सारे देश भक्ति की गीत गाए गए और भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक से जुड़ी जानकारियां निकली गई। रंगमंच पर बच्चों की कलाकारी और उसकी सजावट सभी के बार-बार अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला एवं पूर्व राज्य मंत्री अश्विनी त्रिपाठी ने कहा कि- देश का भविष्य इसी विद्या के मंदिरों से तय होता है। बच्चों को जिस तरह शिक्षा दी जाती है, देश उसी प्रकार दिखता है । देश के विकास में विद्यालय के महत्व को इस प्रकार समझा जा सकता है कि बच्चा अपने माता पिता से ज्यादा अपने गुरु जनों की बात सुनता है और उस अमल करता है।
विद्यालय प्रबंधक आचार्य लल्लन सिंह ने कहा कि- हमारी सभ्यता ही हमारे देश की पहचान है। अपने लिए तो सभी जीते हैं,जो देश के लिए सोचने वाले विरले ही होते हैं। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दूबे, विद्यालय प्रधानाध्यापक इंजीनियरिंग विष्णु प्रताप सिंह, शिवरामकृष्णन सिंह, भाजपा नेता रमेश प्रधान, रंगनाथ पाण्डेय, बिनोद कुमार पाण्डेय, कृष्ण मोहन, सभासद सत्यप्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र वर्मा, ध्रुव नारायण शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी, दिलीप, मनोज कुमार, बैजनाथ,राम अचल चौरसिया, नितेश शुक्ला समेत कई लोग मौजूद थे।