जैवविविधता दिवस पर शिक्षा शास्त्र विभाग से निकली जन जागरूकता रैली
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा "अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस" के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो.शोभा गौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.गौड़ ने प्रशिक्षुओं को जैवविविधता के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल संसाधन, जीव-जन्तुओं एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. चहल ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र आम खाकर उन गुठलियों को विभाग में जमा कर दें ताकि उससे आम के पौधे तैयार की जा सके। इस मौके पर विभाग के सभी आचार्य व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।