थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 16.05.2023 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर बावत वादी के दोस्त दीपक गौड पुत्र स्व0 जवाहर गौड को अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देना तथा मना करने पर लाठी डन्डे से मारना पिटना तथा नीरज चौहान द्वारा जान से मारने की नियत से सीने की वायी तरफ पिस्टल से गोली मार देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 232/2023 धारा 147,148,323,504,307 भादवि पंजीकृत हुआ, जिसमें अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज श्री रत्नेश्वर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर जयन्त कुमार सिह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23.05.2023 को उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह का0अंकित कन्नौजिया,का0शैलेष आनन्द द्वारा मुखिबर की सूचना पर अभियक्त नीरज चौहान पुत्र सन्तोष चौहान निवासी बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को समय माता मन्दिर मोड के पास नवापार से दिनांक 23.05.2023 को समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया, तथा जामा तलाशी से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी की सूचना मौके पर अभियुक्त के परिजन को दी गयी अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा पर लाकर दाखिल किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त मे विशाल चौधरी पुत्र स्व0 हरिवंश चौधरी निवासी बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर साहिल चौहान पुत्र स्व0 दुःखहरन चौहान निवासी बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, राजकुमार,चौहान स्व0 जंगी चौहान निवासी बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को पूर्व मे ही जेल भेजा जा चुका है ।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब हमने पुरानी रंजीश को लेकर दीपक को मारा पीटा तथा उसे मारने की नियत से मैने व विशाल ने दीपक पर फायर किया था । गिरफ्तारी के डर से मै कही बाहर जाने के फिराक मे था, तब तक आप लोगो द्वारा पकड लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्तगण द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर वादी के दोस्त दीपक गौड़ पुत्र स्व0 जवाहर गौड को गाली गुप्ता देना तथा मना करने पर लाठी डन्डे से मारना पिटना तथा अभियुक्त नीरज चौहान द्वारा जान से मारने की नियत से दीपक गौड़ के सीने की वायी तरफ तमन्चा/पिस्टल से गोली मार देना, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो जाना, जो हास्पीटल में एडमिट है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 विरेन्द्र कुमार सिह चौकी प्रभारी बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर
3. -का0 अंकित कन्नौजिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
4. -का0 शैलेष आनन्द थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।