हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
लोक अदालत में अधिकाधिक वादो को निस्तारित किये जाने का दिया गया निर्देश*
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 21.05.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल, सम्भल स्थित चंदौसी श्री अनिल कुमार XIII द्वारा दिशा निर्देश दिया गया और दीवानी न्यायालय
परिसर का निरीक्षण किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री वी०के०लाल द्वारा बताया गया कि पति पत्नी के 50 से ज्यादा मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है।
प्रभारी सचिव श्री मयंक त्रिपाठी-II द्वारा बताया गया कि लोक अदालत कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10.30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा न्यायिक अधिकारियों तथा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।