गगहा पुलिस ने चार टप्पोबाजो को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। गगहा पुलिस ने चार टप्पेबाज को 2 कार जेवरात नगद पैसे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने वाइटहाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि सबके बाजी करने वाले चार अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों में तीन सगे भाई एक अन्य जिसमे इरशाद पुत्र मुराद अली तस्लीम पुत्र जवान शेर जुनेद पुत्र मुराद अली हनीफ पुत्र मुराद अली निवासी वार्ड नंबर 10 सखानू थाना अलापुर बदायूं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो लिफ्ट देने के लिए एक महिला को अपने गाड़ी में बैठा कर महिला को जेवरात दिखाने लगे महिला को अपने प्रभाव में लेकर रास्ते में महिला को उतार दी जिसका बैग गाड़ी में रख लीये वापस आने के बाद बैठा रहे हैं महिला उन जालसाजी के चक्कर में आकर गाड़ी से उतर गई और महिला का जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए लेकिन महिला ने गाड़ी के नंबरों में अंतिम 2 को याद कर लिया था उन्हीं 2 अंकों के आधार पर सीसी कैमरे की मदद से वाहन को ट्रेस कर जालसाजो को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इनके पास से एक जोड़ा कान का झाला कान में पहने वाला एक जोड़ा सुई धागा एक अदद मंगलसूत्र लॉकेट एक जोड़ी झुमकी एक अदद नथिया 1 मंगलसूत्र 3 जोड़ी पायल पैर की बिछिया एक अंगूठी 3 मोबाइल घटना में प्रयुक्त दो कार 27600 नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की।