चोरी करने के आरोप में अभियुक्ता गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोला द्वारा मय हमराह कर्मचारी द्वारा श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगाये गये कैमरे से पहचान कर व मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 169/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना गोला गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्ता रीना देवी पत्नी हरिकेश निवासी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार किया गया व 52 जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 3.945 किग्रा व 01 अदद पीली धातु का हार वजन लगभग 16 ग्रा0 बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.04.2023 को थाना क्षेत्र गोला स्थित कस्बा गोला बाजार मे साहू एण्ड सन्स सोने चादी की दुकान से दो महिलाओ द्वारा लगभग 04 किग्रा चांदी डिब्बा सहित चुरा लेने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 169/2023 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत कर सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता रीना देवी पत्नी हरिकेश हरिजन निवासी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कुल 52 जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 3.945 किग्रा व 01 अदद पीली धातु का हार वजन लगभग 16 ग्रा0 बरामद किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी थाना गोला गोरखपुर
2-व0उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना गोला जनपद गोरखपुर
3-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
4-का0 सत्येन्द्र भास्कर थाना गोला जनपद गोरखपुर
5-हे0का0 अनिल यादव थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर
6-का0 रामनयन थाना गोला जनपद गोरखपुर
7-हे0का0 मनोज चौरसिया सर्विलांस टीम गोरखपुर
8-हे0का0 अरुण यादव सर्विलांस टीम गोरखपुर
9- का0 अशोक चौधरी सर्विलांस टीम गोरखपुर
10- का0 गणेश पाण्डेय सर्विलांस टीम गोरखपुर
11- म0का0 सुन्दरी थाना गोला जनपद गोरखपुर
12- म0का0 मनीषा वर्मा थाना गोला जनपद गोरखपुर