Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महत्वपूर्ण स्थलो के निर्माण हेतु आवंटित धनराशि को धोखाधड़ी कर तय खाते से भिन्न खाते में धनराशि आहरित कराकर गबन करने के आरोप में अभियुक्ता गिरफ़्तार

 महत्वपूर्ण स्थलो के निर्माण हेतु आवंटित धनराशि को धोखाधड़ी कर तय खाते से भिन्न खाते में धनराशि आहरित कराकर गबन करने के आरोप में अभियुक्ता गिरफ़्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर नेतृत्व में व0उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थलो के निर्माण हेतु कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एस0एस0कस्ट्रक्शन के नाम से फर्जी खाता खुलवाकर एस0एस0कस्ट्रक्शन के मूल खाते में आहरित होने वाली धनराशि को कूटरचित एवं अवैध खाते में भुगतान कराकर करोड़ो रुपये की धनराशि को हड़पने के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 151/21 धारा 406/409/419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्ता रंजना सिंह पुत्री लाल बहादुर सिंह निवासी 4/14 विवेक खण्ड थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ स्थायी पता एन-256 आशियाना थाना आशियाना जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते की जा रही हैं ।


पूछताछ का विवरण-


अभियुक्ता ने दौराने पूछताछ बताया कि मैं डायरेक्टर/सी0ई0ओ0 के पद पर एल्फेन इन्जिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ,उ0प्र0, कार्यालय पता-फ्लैट नं0-302 गोविन्द भवन निकट योजना भवन कबीर मार्ग, लखनऊ उ0प्र0-226003 पर नियुक्त हूँ । मेरी कंस्ट्रक्शन कम्पनी एस0एस0 कन्स्ट्रक्शन कराड महाराष्ट्र कंस्ट्रक्शन कम्पनी की एक एसोसिएट कम्पनी है।  शर्तो के अनुसार निर्माण निगम गोरखपुर द्वारा पैसे का भुगतान एस0एस0कस्ट्रक्शन के आफिशियल खाते में होना था लेकिन मेरे द्वारा एस0एस0कंस्ट्रक्शन कम्पनी के एमडी का कूटरचित हस्ताक्षरित पत्र तैयार कर निर्माण निगम के सहयोग से नियमो का उल्लंखन करते हुए एस0एस0कंस्ट्रक्शन लखनऊ के खाते में पैसे का भुगतान करा लिया  था  जबकि  पैसे का भुगतान नियमो के अनुसार एस0एस0कंस्ट्रक्शन कराड पुणे महाराष्ट्र की मूल शाखा को होना था ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

2. व0उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

3. का0 प्रांकुल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

4. का0 सुरेन्द्र वर्मा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 

5. म0का0 प्रतिभा सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 

6. म0का0 आरती श्रीवास्तव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies